logo

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता जागरूकता वाहन को किया रवाना, लोक कलाकारों ने बांधा समा 

इलकस्न.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के रवि कुमार ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदाता जागरूकता वाहन को निर्वाचन सदन से झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की पूरी टीम एवं बड़ी संख्या में लोक कलाकार उपस्थित रहे।

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होने वाले हैं। इसकी तारीख की घोषणा कर दी गयी है। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 20 नवंबर को 38 सीटों पर मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी। इसलिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है। ताकि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करे। 

Tags - Elections Election News Election Breaking Assembly Elections Assembly Election Breaking News