logo

देवघर में गूंजने लगे बोल बम के जयकारे, पट खुलते ही उमड़ा आस्था का जनसैलाब

boli.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राजकीय श्रावणी मेला 2024 के पहले दिन प्रातः 04:07 बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी। इन शिवभक्तों की गूंज से रूट लाईन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी  विशाल सागर की निगरानी में रूट लाईन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं। साथ ही मेला क्षेत्र में संबंधित विभाग के अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, आदि अपने कर्त्तव्य पर पूर्ण रूप से मुस्तैद है। इसके अलावे जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवर ब्रीज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है।


विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला, 2024 कई मायनों में खास है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध करायी जा रही है। इसी के तहत् बाबा बैद्यनाथ एप्प का निर्माण किया गया है। इस एप्प के माध्यम से बैद्यनाथधाम से संबंधित कई प्रकार की जानकारी यहां आगन्तुक उपलब्ध है, जैसे कि श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाईन नंबर, आवासन, पर्यटन स्थल आदि। इस प्रकार की कई जानकारी बाबाधाम एप्प के जरिये श्रद्धालु प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।


इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ एप्प के माध्यम से कांवरियों की वास्तविक कतार की जानकारी भी मिलती रहती है, जिससे कि वो कांवरियों की कतार कहां तक स्थित है। इसकी जानकारी भी इस एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय श्रावणी मेला, 2024 बैद्यनाथधाम से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विकसित Baba Baidyanath App से प्राप्त किया जा सकता है, जिसे दिए गए बार कोड या Google Play Store App से डाउनलोड किया जा सकता है।

Tags - Shravani Fair 2024 State Shravani Fair 2024 Jharkhand Shravani Fair News of Deoghar News of Jharkhand Jharkhand News