logo

बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में जुटे दो अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

CHOR21.jpg

जमशेदपुर:
शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में जुटी जमशेदपुर की पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में जुटे दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों की पहचान अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई है। अंकुर सोनारी के ग्वाला बस्ती का रहने वाला है, जबकि उदयभान सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी का निवासी है। इन दोनों युवकों की गिरफ्तारी कदमा थाना पुलिस के द्वारा की गयी है।


इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा स्थित एलआईसी ग्राउंड के पास दो युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश में जुटे है। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर दोनों को मौके से धर दबोचा। तलाशी के दौरान दोनों के पास से दो देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अंकुर सिंह के खिलाफ सोनारी थाने में टिंकू साहू हत्याकांड का मामला दर्ज है।


चार महीने में 28 एफआईआर, 68 गिरफ्तार
एसएसपी किशोर कौशल ने आगे बताया कि बीते चार माह में (जनवरी 2025 से अबतक) शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आर्म्स एक्ट के तहत कुल 28 मामले दर्ज किये गये। इन मामलों में पुलिस ने अबतक 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 44 अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।