द फॉलोअप डेस्कः
रांची जिले के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे के में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात होने की भी प्रबल आशंका है। इसके साथ ही गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। साथ ही वज्रपात की भी प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है।