logo

दिल्ली में अमित शाह से मिलकर रांची लौटे चंपाई के बेटे बाबूलाल सोरेन ने बताई JMM छोड़ BJP में जाने की वजह

babulalsoren.jpg

द फॉलोअप डेस्क, 

30 अगस्त को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी की सदस्यता लेंगे। इन दिनों झारखंड में चंपाई सोरेन के नाम की चर्चा के बाद एक नाम और भी है जो चर्चा में है। यह नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन का है। पिता चंपाई के भाजपा में शामिल होने की कवायद में बाबूलाल सोरेन की भी उतनी ही भूमिका है, जितनी पिता चंपाई की। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि, जब चंपाई सोरेन दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल रहे थे, तब उनके साथ बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे। 

दरअसल, बुधवार को चंपाई सोरेन अपने बेटे बाबूलाल सोरेन के साथ दिल्ली से रांची एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके सैंकड़ो समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। चंपाई एयरपोर्ट से अपने मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास पहुंचे। यहां भी हजारो की तादाद में समर्थक उनसे मिलने पहुंचे। घंटों चंपाई और उनके बेटे बाबूलाल सोरेन समर्थकों से मिलते रहे। इस दौरान बाबूलाल सोरेन से द फॉलोअप ने बातचीत की। इस बातचीत में बाबूलाल सोरेन ने पिता चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की कई वजह बतायी। 

पिता को अपमानित किया गया 
बाबूलाल सोरेन ने कहा कि उनके पिता को अपमानित किया गया। पिता चंपाई ने दशकों से पार्टी (झामुमो) के लिए काम किया। बाबूलाल सोरेन ने यह भी दावा किया कि उनके पिता झामुमो के फाउंडर मेंबर में से एक रहे हैं। उन्होंने अलग झारखंड राज्य में भी अपनी अहम भूमिका निभाई। गुरुजी (शिबू सोरेन) के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहे और पार्टी को सींचा। बाबूलाल ने कहा कि जो सम्मान पिता को मिलनी चाहिए वह नहीं मिली, बल्कि बदले में उन्हें केवल अपमान का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि आज मैं अपने पिता चंपाई के साथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं।

झारखंड के विकास के लिए बीजेपी में हुए शामिल 
बाबुलाल सोरेन ने बातचीत में कहा कि झारखंड के विकास के लिए यह कदम उठाया गया है। झारखंडी आदिवासी-मूलवासी के विकास के लिए बीजेपी का दामन थामा है। बाबूलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो में रहते हुए आदिवासी मूलवासी के लिए आवाज नहीं उठा पा रहे थे। बीजेपी में उनके हक़ की लड़ाई लड़ेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दे के सवाल पर उन्होंने कहा कि बंगलादेशी घुसपैठ एक गंभीर विषय है। पिता जी इस मुद्दे पर गंभीरता से काम करेंगे, मैं भी उनके साथ खड़ा रहूंगा। बाबूलाल ने बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपलोग झारखंड के विकास के लिए काम कीजिये।

Tags - ex cm champai sorenBabulal Sorenjmm and bjphindi news