logo

शिक्षा और रोजगार से वंचित कर युवा वर्ग को हिंसक बना रही केंद्र सरकार- बिनोद सिंह 

BINOD_SINGH.jpeg

रांची/ बरकट्ठा

बरकट्ठा में आयोजित इंकलाबी नौजवान सभा में आज माले नेता व विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार युवा वर्ग को शिक्षा और रोजगार से वंचित कर हिंसक बना रही है। सिंह ने कहा कि इस बार माले के प्रतिनिधि कोडरमा से जीतकर लोकसभा तक झारखंड की सड़कों की आवाज़ पहुंचेगी। बता दें कि सम्मेलन की शुरूआत किसान आन्दोलन में शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि के साथ हुई। माले विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों में मोदी सरकार ने यूवाओं को ही सबसे ज्यादा छलने का काम किया है। नया रोजगार तो छोड़िए सभी नियुक्तियों को ठेकेदारी में तब्दील कर रोजगार पर ही ताला लगा दिया गया। कहा, पीएम आवास योजना राज्य में बन्द है। मिड डे मील, जल सहिया स्वस्थ्य सहिया, पोषण सखी कोई भी हो सबके साथ वादा खिलाफी की गई है। 


केंद्र सरकार पर लगाये ये आरोप 

बिनोद सिंह ने कहा कि बालू हो या ढीबरा, अब केंद्र की अनुमति से उठाव करना होगा। दस बार कोडरमा से बीजेपी को जिताने वाले ढिबरा मजदूरों पर केन्द्र ने नया नियम थोप कर उनका जीना मुश्किल कर दिया है। आरोप लगाया कि आयुष्मान कार्ड देश में हर जगह काम नहीं आता है। एनएच और जीटी रोड से टोल टैक्स तो उगाही की जाती है पर कंपनियों की लापारवाही से सड़क दुर्घटाना में मौत के लिए कांपनियों को दंडित नहीं किया जाता है। कहा कि केंद्र मनरेगा घोटाला की जांच सीबीआइ और ईडी नहीं कराती है। जांच हुई तो बाबूलाल समेत कई नेता जेल जाएंगे। बीजेपी को भ्रषाचार से विरोध नहीं है। बल्कि बीजेपी का कमल भ्रष्टाचार के कीचड़ में ही खिलता है। कंपनियों से सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को ही मिलता है। 

मौके पर इनकी रही भागीदारी 

इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि इस वतन से वफादारी का हमारा लंबा इतिहास है। देश के तानाशाह ने हसीन सपने दिखाए थे की हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज की सवारी करेंगे। हर साल दो करोड़ युवाओँ को रोजगार मिलेगा। लेकिन ये सपने आज भी अधूरे हैं। राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि इस दौर को बीजेपी अमृत काल कह रही है। पर देश के युवाओं को अमृत के बजाए अब तक विष ही परोसा गया है। सभा की अध्यक्षता संदीप कुमार जायसवाल ने की। संचालन सोनू पांडेय ने किया। सभा को भूवनेश्वर केवट, अविनाश कुमार, दिव्या भगत, शेर मोहम्मद, शिव कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, कुलदीप राय, जयबीर हांसदा, सोमनाथ चटर्जी, शेर मोहमद खान आदि युवा नेताओ ने संबोधित किया।

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chat.whatsapp.com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn