logo

Ranchi : 13 कुख्यात अपराधियों पर लगा सीसीए, किया गया जिला बदर 

SSP_KAUSHAL2.jpg

रांचीः 
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने रांची के 13 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया है। जिन 13 पर सीसीए और जिला बदर की कार्रवाई की गई है। उनमें कुछ उग्रवादी भी हैं। डोरंडा में रहने वाले अपराधी अली खान समेत छह अपराधियों को जिला बदर किया है। वहीं 7 अपराधियों पर सीसीए लगाया गया है। इन अपराधियों पर विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। 


इन्हें किया गया जिला बदरः-
बेड़ो के शकील अंसारी पर 4 केस दर्ज हैं। शकील पर हत्या, एसटीएससी, गौवंशीय पशु हत्या आदि के मामले दर्ज हैं।
बेड़ो के विकास उरांव उर्फ विक्की पर बेड़ो, अनगड़ा, मांडर व चान्हो थाना में हत्या, लूट व 17 सीएलए के छह कांड दर्ज हैं।
बेड़ो के मुर्शीद बख्श पर भरनो, सेन्हा, बेड़ो, बसिया, लापुंग, कुड़ू, भंडरा थाने में कुल 19 केस दर्ज हैं। मुर्शीद पर हत्या, लूट, रंगदारी का आरोप है।
नरकोपी के टंगराटोली के मोईन अंसारी पर बेड़ो, नरकोपी, सेन्हा, लोअर बाजार, चान्हो, रातू, सिमडेगा, कर्रा में हत्या, लूट, रंगदारी के 17 कांड दर्ज हैं।
इटकी के मोरो निवासी हरिश अंसारी पर इटकी, बुढ़मू, खलारी, बेड़ो, मांडर, रातू और नगड़ी थाना में हत्या, रंगदारी, लूट, 17 सीएलए के तहत 19 कांड दर्ज हैं।
डोरंडा बेलदार मोहल्ला निवासी अली खान पर डोरंडा, समेत शहर के अन्य थानों में हत्या, रंगदारी, लूट के आठ कांड दर्ज हैं।

 

इन अपराधियों पर लगा सीसीएः-

तमाड़ के रड़गांव निवासी अफसर आलम उर्फ छोटू उर्फ लंगड़ा पर तमाड़, अड़की, ईचागढ़ थाना में हत्या, रंगदारी व 17 सीएलए के तहत नौ कांड दर्ज हैं।
एदलहातू निवासी राज वर्मा उर्फ राज राम उर्फ बजरंगी पर बरियातू, लालपुर थाना में रंगदारी, हत्या के तीन कांड दर्ज हैं।
डोरंडा दर्जी मोहल्ला निवासी राशि अंसारी पर डोरंडा, सुखदेवनगर और लोअर बाजार थाने में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के तहत नौ कांड दर्ज हैं।
तुपुदाना के दसमाइल निवासी गेंदा सिंह उर्फ विजय सिंह पर धुर्वा, तुपुदाना, सुखदेवनगर थाना में हत्या, रंगदारी के 13 मामले दर्ज हैं.
ओरमांझी के साहेर निवासी पीएलएफआई मनोज मुंडा पर ओरमांझी थाना में पांच कांड दर्ज है
मांडर के मुड़मा निवासी विशाल आनंद साहू पर मांडर थाना में दो कांड दर्ज हैं
लापुंग के महुगांव निवासी पीएलएफआई उग्रवादी करमा उरांव पर लापुंग में पांच कांड दर्ज हैं.