द फॉलोअप डेस्कः
डुमरी विधायक जयराम महतो पर चंद्रपुरा थाने में केस दर्ज हो गया है। सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने यह केस दर्ज कराया है। उन्होंने जयराम महतो और उनके कार्यकर्ताओं पर रंगदारी पूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने तथा क्वार्टर में रखे गए सामान की चोरी करने का आरोप लगाया गया है। सुरेश कुमार सिंह ने एफआईआर में बताया है कि 25 दिसंबर की शाम लगभग 5:30 बजे उनको यह सूचना प्राप्त हुई थी कि मकोली स्थित क्वार्टर में कुछ अज्ञात लोग जाकर हल्ला गुल्ला कर रहे हैं और जो उसमें पूर्व से रह रहे हैं उन प्रशिक्षित पदाधिकारी का सामान हटा रहे हैं और बाहर में काफी भीड़ भाड़ लगाकर हल्ला कर रहे हैं तथा इन पदाधिकारी को आवास से जबरदस्ती भगा रहे हैं। जिसकी सूचना मैंने सीसीएल के कई पदाधिकारी को दी। मैंने क्वार्टर में देखने का निर्देश दिया। जिस पर वे सभी सुरक्षाकर्मी गए तो देखा कि 25 से 30 अज्ञात लड़का क्वार्टर के अंदर घुसा हुआ है और हल्ला गुल्ला कर रहा है।
क्वार्टर में रह रहे प्रशिक्षण पदाधिकारी काफी भयभीत और परेशान थे। बार-बार इन अज्ञात लड़कों से बचने का अनुरोध कर रहे थे। बातचीत के क्रम में इन लोगों से पता चला कि यह सभी लड़का जेएलकम पार्टी का कार्यकर्ता है तथा विधायक डुमरी जयराम महतो के आदेश पर यहां आकर झंझट कर रहा है। इस सूचना पर मैं स्थानीय पुलिस तथा सीसीएल प्रबंधक को सूचना दी। जिस पर मकोली पुलिस पहुंची और उन लड़कों से को काफी समझाया बुझाया एवं अनुरोध किया लेकिन वह सभी लड़के कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच चंद्रपुरा थाना, नावाडीह थाना, गांधीनगर थाना, बोकारो झरिया ओपी के भी पुलिस पहुंचे और इन लोगों के द्वारा भी हल्ला गुल्ला एवं हुड़दंग कर रहे लड़कों को काफी समझाया बुझाया गया लेकिन वह सभी लड़के मानने को तैयार नहीं थे तथा सभी से बदतमीजी से बात कर रहे थे।
इसी दौरान मैं भी वहां पहुंचा तथा झगड़ा झंझटपर उतारू सभी लड़के को समझाने बुझाने का प्रयास किया एवं क्वार्टर से बाहर जाने का अनुरोध किया लेकिन हम लोगों का अनुरोध भी उन लोगों ने ठुकरा दिया एवं बदतमीजी से बात करते हुए हल्ला गुल्ला करने लगे। सभी बीच-बीच में गाली गलौज भी कर रहे थे। हम लोगों के द्वारा कई बार उपद्रव कर रहे लड़कों को समझाने बुझाने एवं क्वार्टर खाली करने का अनुरोध किया गया लेकिन यह लोग नहीं माने एवं हम लोगों से बदतमीजी करते रहे। सरकारी कार्य में बाधा डालते रहे रात करीब 2:00 बजे लड़कों के सहयोग में विधायक जयराम महतो वहां आ गए तथा उन उपद्रवी लड़कों का सहयोग करते हुए हल्ला गुल्ला एवं बदतमीजी से बात करने लगे तथा खुद भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदतमीजी करने लगे एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे। एफआईआर में कुछ लोगों को नामजद करते हुए 30-40 अज्ञात लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की गुजारिश की गई है।