द फॉलोअप डेस्कः
असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ पूर्व विधायक सह हुसैनाबाद से बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मेदिनीनगर के न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि हिमंता बिस्वा सरमा हुसैनाबाद में भाजपा प्रत्याशी कमेलश सिंह के नामांकन के बाद जनसभा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने हुसैनाबाद के नामकरण को लेकर सवाल उठाया था। शिवपूजन मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद की जनता आपसी सौहार्द्र के साथ रहती है। यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के प्रति द्वेष या कटुता नहीं है। इस तरह का बयान देना लोगों की भावना को ठेस पहुंचाना है। हिमंता बिस्वा सरमा पर सुसंगत धाराओं के तहत संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
दरअसल उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि यह हुसैन कौन है। यह हुसैन कहां से आया। जिसके नाम पर इलाके का नाम हुसैनाबाद का रखा गया है। वह उसका नाम बदल देंगे। राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर हुसैनाबाद जिला बनेगा, लेकिन उसका नाम हुसैनाबाद नहीं होगा। किसी महापुरुष के नाम पर जिला बनेगा।
गौरतलब है कि हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह के नामांकन के बाद असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा जनसभा में शामिल हुए थे। इस दौरान हिमंता ने कहा था कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा, लेकिन इसका नाम बदल दिया जाएगा। इस बयान पर बहुजन समाजवादी प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इस मामले में हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।