द फॉलोअप डेस्क
देवघर के एसपी अजीत पिटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग ने पद से हटा दिया है। इस पर झामुमो ने आपत्ति जताई है। झामुमो ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग ने 29 अक्टूबर 2024 को आकस्मिक ढंग से बिना किसी कारण के देवघर में पदस्थापित पुलिस अधिक्षक अजीत पिटर डुंगडुंग के स्थानान्तरण का आदेश निकाला गया जो अत्यन्त ही हत्प्रभ करने वाला तथा दृष्टिकटु प्रतीत होता है। इसके पूर्व भी रांची में उपायुक्त पद पर पदस्थापित पदाधिकारी मंजुनाथ भजन्त्री को बिना कारण बताए स्थानान्तरित करने का आदेश पारित किया गया था।
झामुमो ने चुनाव आयोग से कहा कि इन 2 आदेशों का स्पष्ट उद्देश्य अनभिज्ञ है। राज्य में पदस्थापित आदिवासी, दलित पदाधिकारियों पर इस प्रकार का आदेश किसी विशेष राजनैतिक दल को चुनाव में प्रशासनिक सहयोग को अप्रत्यक्ष रूप से संरक्षित करता है। राज्य में वर्त्तमान समय में छठे विधानसभा आम चुनाव सम्पन्न करने का निर्वाची प्रक्रिया जारी है और इस प्रकार के आदेश कहीं न कहीं प्रशासनिक तंत्र को अस्थिर करने का एक उद्देश्य प्रतीत होता है। हम इन कार्रवाईयों का विरोध करते हैं एवं संयुक्त रूप से आपके समक्ष अपनी नाराजगी तथा आपत्ती दर्ज करते हैं। इस पत्र में भाकपा(माले), राजद, कांग्रेस और झामुमो के नेताओं के हस्ताक्षर हैं।