logo

रांची : आज से पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों का होगा नॉमिनेशन

panchayat_chunav20224.jpg

रांचीः
झारखंड पंचायत चुनाव 14 मई से शुरू चुनाव होने वाला है. इस बार 4 चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 14 मई को होगा. दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होगा. वहीं तीसरे चरण का मतदान 24 मई को होगा, जबकी चौथे चरण का मतदान 27 मई को होगा। झारखंड में 4 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शनिवार यानी आज  से शुरू हो जाएगी। प्रथम चरण चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी शनिवार को इसकी सूचना जारी करेंगे। 


प्रत्याशी नामांकन का कार्य शुरू करेंगे
खूंटी, कोडरमा व जामताड़ा को छोड़कर 21 जिलों के 72 प्रखंडों की 1127 ग्राम पंचायतों में पहले चरण के चुनाव की डुगडुगी बजने लगेगी। इसके साथ ही प्रत्याशी नामांकन का कार्य शुरू करेंगे। झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के लिए विस्तृत निर्देश जारी किया है।