logo

रांची में रेलवे की जमीन पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, 32 दुकानों और 100 घरों को किया गया ध्वस्त

BULLDOZER.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के हटिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर बने अवैध निर्माण को शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया। यह जमीन 60-70 साल से अधिक समय से कब्जे में थी, जहां स्थायी दुकानें और अस्थायी मकान बने हुए थे। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बुलडोजर की मदद से सभी निर्माण गिरा दिए गए। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।

अतिक्रमण हटाने से सड़क पर जाम
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ समय के लिए हटिया स्टेशन रोड से एचईसी चेक पोस्ट तक ट्रैफिक जाम लग गया। इस इलाके में बने सभी अवैध निर्माण, जिसमें मकान और दुकानें शामिल थी, पूरी तरह से तोड़ दिए गए। रेलवे ने अवैध कब्जा हटाने से पहले नोटिस दिया था। शुक्रवार की शाम को माइकिंग करके लोगों को अपनी दुकानें और घर खाली करने के लिए कहा गया। हालांकि, ज्यादातर लोगों को शनिवार को इस स्तर की कार्रवाई की उम्मीद नहीं थी। सुबह से ही पुलिस और अधिकारी मौके पर मौजूद थे, और मजिस्ट्रेट के पहुंचते ही अभियान शुरू हो गया। 

रेलवे ओवरब्रिज के लिए खाली कराई गई जमीन
इस कार्रवाई का मकसद बिरसा चौक पर बन रहे नए रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के लिए जमीन खाली कराना था। नया ओवरब्रिज पुराने आरओबी से बड़ा है, और इसके निर्माण में अवैध कब्जे बाधा बन रहे थे। इस अभियान में 32 स्थायी दुकानें और 100 से ज्यादा अस्थायी घर तोड़े गए। कुछ लोग कार्रवाई के दौरान अपने घर और दुकानें खाली करने लगे, जबकि कई लोगों ने अतिरिक्त समय मांगा। देर शाम तक सभी अवैध निर्माण हटा दिए गए।

दुकानों में रखा सामान भी नष्ट
एक दुकानदार ने बताया कि दुकान का मालिक वहां मौजूद नहीं था, लेकिन दुकान को तोड़ दिया गया। इस दौरान दुकान में रखा फ्रीज और अन्य सामान नष्ट हो गया। रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Illegal Construction