logo

आगामी चुनावों को देखकर बनाया गया बजट- सीपीआई

CPI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क

केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में देश का बजट पेश किया है। जिसपर सीपीआई के झारखंड राज्य सचिव महेंद्र पाठक और जिला मंत्री अजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट देश की 120 करोड़ जनता को दिग्भ्रमित करने वाला बजट है। कहा कि यह आम लोगों के लिए नहीं बल्कि एक खास तबके को देखते हुए बनाया गया है। साथ ही उन्होंने इसे चुनावी घोषणा पत्र की तहर बताया है। इसके साथ ही कहा कि बजट में बढ़ती महंगाई और रोजगार जैसे गंभीर मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि बजट में सभी क्षेत्रों में FDI को बढ़वा देने का प्रयास किया गया है, जो देश को आर्थिक रूप से गुलामी की ओर ले जाएगा।

यह भी पढ़ें: दवा खरीदारी में हुआ घोटाला, सरकारी खजाने को लगी 150 करोड़ से अधिक की चोट: सरयू राय

मनरेगा के बजट में भी की गई कटौती

सीपीआ ने स्वास्थ्य और शिक्षा के संबंध में कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा की मूलभूत बजट काफी कम है। वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड की आम बजट में उपेक्षा की गई है। कहा कि देश की 40 प्रतीशत संसाधन खान खनिज संपदा झारखंड में है। लेकिन, झारखंड के लोग और राज्य दोनों गरीब हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मनरेगा के बजट में भी कटौती गई है। इस दौरान सीपीआई ने कहा कि यह बजट आगामी चुनावों को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो दिशाविहीन और अदूरदर्शिता का परिचय देता है।    

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT