रांचीः
पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में जमीन कारोबारी आजाद हुसैन (50) की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही आबाद अंसारी पर लगा है। आजाद हुसैन कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली का रहनेवाला था। वह जमीन का करोबार करता था। मृतक के भाई ने पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। भाई मो इमरान के अनुसार जिस वक्त हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त वह घटनास्थल पर ही एक कार में बैठा था, वहीं मृतक आजाद ओयना जमीन पर बाउंड्री करा रहा था। तभी आबाद अंसारी काले रंग की कार से वहां पहुंचा और हत्या कर दी। दो बार आरोपी ने आजाद पर हमला किया और फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आबाद अंसारी और आजाद के बीच किसी जमीन या फिर वाहन के खरीद बिक्री को लेकर विवाद चल रहा था, पुलिस फिलहाल आबाद की तलाशी में अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
अस्पताल में हंगामा
आजाद के भाई ने बताया कि आनन-फानन में वह आजाद को लेकर मेदांता अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मेदांता में ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। आजाद का अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोग शामिल हुए। इमरान ने बताया कि एम सईद की जमीन को आबाद अंसारी ने ही उसके भाई को दिलवाई थी।