logo

जमीन विवाद में की भाई की हत्या, फिर थाने पहुंच आरोपी ने किया सरेंडर 

CRIME_SCENE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
खूंटी जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। यह मामला मारंगहादा थाना क्षेत्र के गड़ामड़ा गांव का है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांगू मुंडा नामक व्यक्ति की उसी के गोतिया भाई बुधू मुंडा और अच्छु मुंडा ने मिलकर हत्या कर दी। तीनों के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था।  
घटना उस समय हुई जब गांगू मुंडा गांव के पास तालाब में नहाकर लौट रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे दोनों आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में गांगू के गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी बुधू मुंडा खुद मारंगहादा थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने हत्या कर दी है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, दूसरा आरोपी अच्छु मुंडा अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी वरुण रजक ने कहा कि मामला गंभीर है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Khunti News Khunti Latest News Murder Brother's Murder Surrender