logo

रांची : दलाल बेच रहे थे टिकट, तभी वेश बदलकर पहुंचे DCM..अधिकारियों को लगाई फटकार

RANCHI.jpg

रांचीः 
छठ महापर्व पर लोग अपने-अपने घर जाते हैं। इस कारण लोगों को टिकट नहीं मिल पा रही है। लेकिन दूसरी तरफ दलाल दोगुनी दाम पर टिकट बेच रहे हैं। इसकी शिकायत जब डीसीएम को मिली तो वह टिकट काउंटर पर वेश बदलकर पहुंच गये। डीसीएम निशांत कुमार चेहरे पर मास्क लगाकर रांची स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर पहुंचे। डीसीएम सीधे चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर सुदीप्ता डे सरकार के चेंबर में घुसे और बुकिंग क्लर्क से तत्काल टिकट के संबंध में पूछताछ करने लगे। वहां मौजूद सुपरवाइजर डीसीएम से उनके बारे में पूछताछ करने लगी। डीसीएम तत्काल टिकट के आवेदन को चेक करने लगे। तब तक वहा उनसे पूछते रहीं कि आप कौन हैं, तब उन्होंने मास्क हटाया। इसके बाद सुपरवाइजर उनसे माफी मांगने लगी।


गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी
इसके बाद सीनियर डीसीएम ने पूछा कि एक नंबर टोकन और यात्री कहां है। किसी के पास नहीं था। निशांत बुकिंग काउंटर से बाहर आए तब तक लाइन में लगे वहां से भाग चुके थे। निशांत कुमार ने बताया है कि तत्काल टिकट बुकिंग में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी। इसलिए इसे ठीक करने के लिए निर्देश दिए गए। हालांकि इस दौरान लाइन में लगे 2 लोगों को पकड़ा गया। उनके आरक्षण फॉर्म से किसी दूसरे के हस्ताक्षर थे। पहचान पत्र भी नहीं था। एक नंबर टोकन वाले यात्री की जगह चार नंबर टोकन वाला यात्री खड़ा था। शंका होने पर सीनियर डीसीएम ने आरपीएफ को बुलाया और दोनों संदिग्धों को सौंप दिया। देर शाम पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ा गया।