logo

बोकारो की बेटी दर्शना को सिंगापुर की सरकार देगी छात्रवृत्ति, टॉप यूनिवर्सिटी में मिला एडमिशन

scholarship.jpg

द फॉलोअप डेस्क
डीपीएस बोकारो की होनहार और मेधावी छात्रा दर्शना कोपल को सिंगापुर की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (एसयूटीडी) में दाखिला मिला है, जहां कोपल कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइनिंग में बीटेक करेगी। सिंगापुर की सरकार की तरफ से उसे बतौर छात्रवृत्ति 50 प्रतिशत का ट्यूशन ग्रांट भी मिला है। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और ज्ञान से दर्शना ने यह मुकाम हासिल किया है। 

इस मौके पर दर्शना कोपल ने बताया कि उसे शुरू से ही कंप्यूटर साइंस में रुचि रही है। उसने बचपन से ही ठान रखा था कि आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना है।  सिंगापुर की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (एसयूटीडी) में दाखिला मिलना उसकी कड़ी मेहनत का नतीजा है।प्राचार्य ने दी बधाई
इस खास मौके पर डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने छात्रा दर्शना को बधाई दी है। उन्होंने  दर्शना के उज्जवल भविष्य की कामना की है। गंगवार ने कहा कि दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में दर्शना का चयन विद्यालय के साथ-साथ पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।बेहतर प्रदर्शन का मिला इनाम
आपको बता दें, दर्शना बोकारो के प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. केएसएस राकेश और अनुभा श्रीवास्तव की होनहार पुत्री है। जिसका एसयूटीडी में चयन शैक्षिक आकलन परीक्षा (सैट) और आईईएलटीएस (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इसी के आधार पर कोपल को छात्रवृत्ति भी मिली है। सैट के तहत दर्शना को गणित में 800 में से 800 अंक मिले और उसने आईईएलटीएस में 7.5 का स्कोर अर्जित किया।

Tags - Bokaro girl Darshana scholarship Singapore government admission top university Jharkhand News