द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 23 वर्षीय उपेंद्र राणा का शव जेजे कॉलेज के पीछे स्थित कुएं से बरामद हुआ है। उपेंद्र 18 फरवरी को बिना कुछ बताए घर से निकला था। परिवार ने काफी खोजबीन की। बाद में मां ने कोडरमा थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार शाम को ग्रामीणों ने जेजे कॉलेज के पीछे सामंतों बाउंड्री में उपेंद्र की चप्पल देखी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। उपेंद्र की मां ने बताया कि जुलाई 2021 में पति की मृत्यु के बाद उपेंद्र ने पढ़ाई छोड़कर घर की जिम्मेदारी संभाली। दो भाई-बहनों के साथ बहन की शादी की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने एसपी अनुदीप सिंह से न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि उपेंद्र की मां नेत्रहीन है।