द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के बाघमारा क्षेत्र में गुरुवार को दो गुटों में आउटसोर्सिंग कंपनी में वर्चस्व को लेकर बवाल हुआ है। इलाका बम धमाकों और गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। मामला बाबूडीह बस्ती का है। घटनास्थल पर दर्जनों बम फोड़े गए। कई राउंड गोलियां चलीं। इस हिंसक घटना में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के आवासीय कार्यालय को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस झड़प में डीएसपी को चोट आई है, जबकि एक व्यक्ति को गोली लगी है। घायल व्यक्ति को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने झामुमो नेता कारू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक दोनों गुट में एक तरफ सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक थे वहीं दूसरी तरफ झामुमो नेता कारू यादव के समर्थक थे। दरअसल हिलटॉप कंपनी की बाउंड्री निर्माण का कार्य पिछले एक महीने से रुका हुआ था। एक पक्ष इस कार्य का समर्थन कर रहा था, जबकि दूसरा पक्ष हिस्सेदारी न मिलने के कारण नाराज था। बुधवार को बाउंड्री निर्माण का काम दोबारा शुरू हुआ, जिससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया।
यह हिंसा हिल टॉप राइज आउटसोर्सिंग कंपनी और स्थानीय रैयतों के बीच जमीन के मुआवजे और चारदीवारी निर्माण को लेकर हुई। बताया जा रहा है कि कंपनी ने रैयतों की जमीन पर बिना मुआवजा और नौकरी दिए बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया था। घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, प्रारंभ में पुलिस बल की संख्या कम होने के कारण उसे पीछे हटना पड़ा। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर उपद्रवियों को खदेड़ा गया।
हमने सासंद चंद्रप्रकाश चौधरी से बात की तो उन्होंने बताया कि बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 3 में MDO के तहत हिल टॉप एजेंसी ने रैयतों की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया था। मैंने पहले ही महाप्रबंधक जी.सी. साह को चेतावनी दी थी कि रैयतों को उचित मुआवजा और नौकरी दिए बिना कोई कार्य नहीं होगा। सारे कार्य विधि सम्मत होने चाहिए। लेकिन इस चेतावनी को नजरअंदाज कर काम शुरू होने से तनाव ने हिंसक रूप ले लिया।