logo

जामताड़ा विधानसभा में स्थानीय नेता का नाम नहीं होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जमकर बवाल 

jamtara6.jpg

जामताड़ा
बीजेपी द्वारा किए गए प्रत्याशी की घोषणा के बाद से ही पार्टी के अंदर ही नाराजगी चालू हो गई है। शनिवार देर शाम को बीजेपी की ओर से 66 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी किया गया। जहां जामताड़ा विधानसभा में स्थानीय नेता का नाम नहीं रहने के कारण स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने जमकर बवाल किया। जामताड़ा थाना क्षेत्र पसोई मोर के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहन किया। वही समर्थकों ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा जनरल सीट है। इस सीट पर यहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं का हक है। सालों से हम मेहनत कर रहे हैं पार्टी के लिए, ताकि हमें हमारा अधिकार मिले, दिन-रात मेहनत करने वाले हम लोग क्या सिर्फ वोट देने के लिए ही पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। वही मौके पर जमरूद्दीन अंसारी, राजेश मंडल, प्रदीप कुमार और पप्पू स्वर्णकार ने बीजेपी की ओर से सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया । कहा कि सीता सोरेन जामताड़ा के बारे में क्या जानती है यहां कितने आदिवासी गांव है यह तक उन्हें मालूम नहीं। केंद्रीय नेतृत्व को पुनर्विचार करना चाहिए और यहां पचपनिया बीजेपी कार्यकर्ता को टिकट मिलना चाहिए।

Tags - Elections Election News Election Breaking Assembly Elections Assembly Election Breaking News BJP