डाल्टेनगंज
सीएम हेमंत सोरेन ने आज डाल्टेनगंज की चुनावी सभा में लोगों से कहा कि ये चुनाव समय से एक महीना पहले हो रहा है। कहा, हमारी सरकार को अपना कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया। कहा कि इसके पीछे विपक्ष की साजिश है। हेमंत ने कहा कि इनको लगा कि ये सरकार अगर लंबे समय तक रह गयी तो झारखंड में चुनाव लड़ना दूर बीजेपी को झंडा ढोने वाला भी नहीं मिलेगा। उन्होंने आगे कहा, आपका यह अपार समर्थन और जोश दिखाता है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है। सीएम ने आगे कहा कि विकास की योजनाओं को जब हमने सरकार आफके द्वार योजना के माध्यम से घर-घर पहुंचाना शुरू किया तो बीजेपी ने हमारी सरकार के लोगों को बहकाने का काम किया। हमारी सरकार को गिराने की साजिश रची। लेकिन इसी बीजेपी के लोग आज बड़ी संख्या में जेएमएम में शामिल हो रहे हैं। कहा कि यही रफ्तार रही तो कुछ दिनों में बीजेपी को झंडा ढोने वाला नहीं मिलेगा। कहा कि जेएमएम की अगली सरकार में घर बैठे जाति और आय प्रमाण पत्र मिलेंगे। इसके लि किसी को ब्लाक या अंचल या उपायुक्त के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।
सीएम ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान से बीजेपी और विपक्ष के लोगों को इतनी तकलीफ हुई कि इन्होंने इसी के जैसी योजना लाने की घोषणा कर दी। इनके घोषणा पत्र में कहा गया है कि महिलाओं को हर महीने 2100 देंगे। कहा कि ये योजना एक तरह से वोट खरीदना है। इनके पास इसकी कोई तैयारी नहीं है। फिर भी घोषणा कर दी। कहा कि हमने कानून के तहत मंईय़ां सम्मान योजना की शुरुआत की है। सीएम ने आगे कहा कि दिसंबर में इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। इस योजना के जरिये हर घर में सालाना एक लाख रुपये पहुंचाने के काम करेंगे।
कहा कि जब 1000 देना शुरू किया तो हमारे बीजेपी के लोगों ने फिर से जुमला छेड़ दिया है। इनके मेनिफेस्टो में लिखा है ये सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीन 2500 देंगे।
कहा कि एक तरह से वो वोट खरीदना हुआ।
सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने बिजली बिल और बकाया माफ किया। अब बिजली आयेगी लेकिन बिल नहीं आय़ेगा। कहा, 24 घंटा बिजली आयेगी।
कहा कि बीजेपी वाले 2014 से आज तक बोलते रहे हैं कि वे किसानों की आय दोगुनी करेंगे। लेकिन आज तक नहीं कर पाये। कहा कि हमने किसानों का कर्ज 2 लाख रुपये की सीमा तक माफ किया। कहा कि ये लोग किसानों के कितने बड़े हितैषी हैं, इस बात का इसी से चलता है कि किसानों ने दिल्ली को महीनों घेरे रखा। कहा, किसान आज भी कर्ज बोझ तले दबे पड़े हैं। लिकन हमने किसानों का 2 लाख रुपये तक कर्ज माफ किया। कहा इनके पास गरीबों और छात्रों के लिए पैसा नहीं है लेकिन पूंजीपति कारोबारियों का कर्ज माफ करने के लिए इनके लिए पैसा है।
हेमंत ने आगे कहा कि सरकार बनते ही हमने कोरोना का सामना किया। कोरोना की जंग तो हम जीत गये इस बीच हमें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। कहा कि कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करने बीच हमारे दो मंत्री और साथी हमसे विदा हो गये। हमने हाजी हुसैन अंसारी और जगरनाथ महतो जैसे कर्मठ मंत्रियों को खो दिया। सीएम ने कहा कि अगली सरकार में हम ऐसी योजना लाने जा रहे हैं आपको किसी प्रमाण पत्र के लिए डीसी, बीडीओ या अंचल अधिकारी के दफ्तर नहीं जाना हो। आपको घर से ही आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाकर दिया जायेगा।
अंत में हेमंत ने कहा कि झारखंड के विकास की रफ्तार को बनाये रखने के लिए इंडिया गठबंधन की ओऱ से प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को जिताने का काम करें। उन्होंने त्रिपाठी के पक्ष में मतदान में अपील की।