logo

बीजेपी आजसू और जदयू के साथ मिलकर NDA गठबंधन में चुनाव लड़ेगी- हिमंता बिश्वा सरमा 

HEMANTABISWASHARMA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा ने मंगलवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि बीजेपी आजसू और जदयू के साथ मिलकर NDA गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहेगी। हिमंता बिश्वा सरमा  ने यह भी कहा कि झारखंड में चुनाव एक चरण में हो या फिर दो चरण में, पार्टी दोनों स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। इसके साथ उन्होंने कहा की 2 अक्टूबर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ सकते हैं। 

बता दें कि बीजेपी ने हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में 'गोगो दीदी योजना' लाने की घोषणा की है। यह योजना बीजेपी के घोषणा पत्र का सबसे अहम मुद्दा होगा। हिमंता बिश्वा सरमा  ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर पहले माह से ही यह योजना चालू हो जाएगी और यह मंईयां सम्मान योजना से कहीं बेहतर होगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी से पहले चरण में गोगो दीदी समेत पांच नई योजनाएं लाई जाएंगी। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी 3 चरणों में घोषणा पत्र जारी करेगी। पहले चरण में 5 बुलेट घोषणा होगी, इसके बाद झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर 25 नई योजनाएं घोषणा पत्र के माध्यम से लाई जाएंगी। अंतिम चरण में पार्टी भगवा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को लेकर 150 बिंदुओं पर घोषणा करेगी। हिमंता बिश्वा सरमा  ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड आ सकते हैं, जब बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का समापन होगा। हालांकि अभी तक कार्यक्रम की रूपरेखा पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है।


 

Tags - बीजेपी आजसू जदयू BJP AJSU JDU हिमंता बिश्वा सरमा हेमंत सरकार Himanta Bishwa Sarma Hemant Sarkar