logo

बीजेपी ने शुरू किया घोषणा पत्र सुझाव अभियान, अब जनता देगी मेनिफेस्टो पर सुझाव 

MENIFESTO.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र सुझाव अभियान शुरू किया है। बीजेपी राज्य भर में घूमकर जनता से सुझाव लेगी और जनता के सुझावों के अनुसार घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। 
बीजेपी के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि इस बार का घोषणा पत्र जनता तय करेगी। हम सभी वर्गों से सुझाव लेकर घोषणा पत्र बनायेंगे। इसके लिए घोषणा पत्र समिति बनाई गयी है, जो जनता के बीच जाकर सुझाव लेगी। समिति प्रमंडल स्तर पर जाकर काम करेगी। ताकि घोषणा पत्र झारखंड की जन भावनाओं के अनुरूप हो। 
इसके लिए संपर्क नंबर (6202750671) भी जारी किया गया है। जिस पर जनता अपने सुझाव ऑनलाइन या व्हाट्सएप के माध्यम से दे सकती है। साथ ही बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता, विधायक, संसद  प्रमंडल स्तर, जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर जाएंगे और जनता का सुझाव लेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड की छोटी-बड़ी समस्याओं को ध्यान में रख कर घोषणा पत्र बनाने की तैयारी है।

Tags - बीजेपी घोषणा पत्र बाबूलाल मरांडी BJP manifesto Babulal Marandi