द फॉलोअप डेस्क, रांची
झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 को काला कानून बताते हुए भाजपा के विधायक वेल में पहुंचे. इस दौरान सदन से पारित हुए इस विधेयक को वापस लेने की मांग की. इस दौरान काला कानून वापस लो के नारे सदन में गूंजते रहे. हेमंत सरकार होश में आओ और तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी भाजपा विधायकों ने लगाए. नारेबाजी की वजह से सदन को एकबार स्थगित भी करना पड़ा.
स्थानीय नीति-नियोजनी नीति कहाँ है
वेल में जमे भाजपा विधायकों ने पूछा कि स्थानीय नीति और नियोजन नीति कहाँ है. ओबीसी आरक्षण कहाँ है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को इन जरूरी विषयों पर सदन में बोलना चाहिए.
जिसे काला कानून बता रहे गुजरात में भी यही
संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि जिस झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक को भाजपा के विधायक काला कानून बता रहे हैं. यही कानून गुजरात में भी है. वहां के बारे में इन्हें जानना चाहिए.