logo

बजट सत्र : काबिल बनते हैं, चुप रहिये, भाजपा विधायक ने इरफान अंसारी को दी नसीहत

IRFA2.jpg

द फॉलोअप ़डेस्कः 

बीते दिनों पांकी में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा का मामला बजट सत्र में आया । सूचना के माध्यम से पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि शिवरात्रि के दौरान तोरणद्वार लगाने वालों को मारा गया। मस्जिद से पेट्रोल बम फेंका गया। उन्होंने कहा कि मस्जिद के ऊपर कैसे पेट्रोल बम आया। इस घटना की जांच होनी चाहिए। विशेष समुदाय के लोग जानबूझकर हिंदुओ के त्योहारों के दौरान ऐसा करते हैं।

 

चुप रहिये, हर चीज में कुदिये मत

पांकी विधायक द्वारा सदन के अंदर घटना की जिक्र करने के दौरान इरफान अंसारी ने हस्तक्षेप किया। मस्जिद से पेट्रोल बम फेंकने की बात का इरफान ने विरोध किया। जिसपर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता और इरफान अंसारी के बीच बहस हो गयी। भाजपा विधायक ने कहा कि हर चीज में कुदिये मत. ज्यादा काबिल बनते हैं, चुप रहिये।