logo

बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी अपोलो में एडमिट, क्या बताया चिकित्सकों ने 

THRO061.jpg

द फॉलोअप ऩेशनल डेस्क 

बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत आज अचानक बिगड़ गयी। इस कारण उनको अपोलो अस्पताल, दिल्ली में एडमिट किया गया है। यहां उनका इलाज डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में चल रहा है। इस बीच डॉ सूरी ने बताया कि वह ठीक हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। मिली खबर के मुताबिक भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को आज दोपहर बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट किया गया है। 


बता दें कि इससे पहले जून की तीसरे सप्ताह में भी 96 वर्षीय बीजेपी नेता आडवाणी को एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। एम्स से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "लालकृष्ण आडवाणी को यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और जेरिएट्रिक मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञता वाले डॉक्टरों की एक टीम जांच कर रही थी।" एम्स से उनको 27 जून को छुट्टी मिली थी। 


 

Tags - Lal Krishna AdvaniadmittedNational News