रांची
BJP नेता कुणाल षाड़ंगी JMM में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के टिकट पर ही उन्होंने बहरागोड़ा सीट से जीत हासिल की थी। इस दौरान वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता औऱ लोक लेखा समिति (पीएसी) के सदस्य भी रहे। 2019 विधानसभा चुनाव से पहले कुणाल ने पाला बदलते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। बीजेपी के ही टिकट पर वह बहरागोड़ा से चुनाव लड़े लेकिन जेएमएम के समीर महंती से हार गये। अब खबर है कि वे फिर से जेएमएम में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल कुणाल षाड़ंगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हैं।
किस बात पर है बीजेपी से नाराजगी
अखबारों में छपी खबर और राज्य के सियासी जानकारों के मुताबिक कुणाल षाड़ंगी जमशेदपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन पार्टी ने वर्तमान सासंद विद्युत वरण महतो को ही अपना उम्मीवार बनाया है। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से ही कुणाल षाड़ंगी की उम्मीद टूटी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वे कई बार इस बात का संकेत दे चुके हैं। लेकिन बीजेपी की ओऱ से इस बाबत कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण वे अपनी पुरानी पार्टी झामुमो में लौट सकते हैं। ऐसी चर्चा लगातार हो रही है।
सीएम चंपाई से मुलाकात की अटकलें
सूत्रों से मिली जानकारी की बात करें तो जेएमएम में वापसी को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से भी कुणाल षाड़ंगी की मुलाकात औऱ बात हो चुकी है। माना जा रहा है कि कुणाल षाडंगी के मसले पर आज चंपाई सोरेन जेल में हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान इस बाबत चर्चा भी की। कुल मिलाकर षाडंगी की झामुमो में वापसी पर हेमंत सोरेन की ओऱ से हरी झंडी मिलने भर का इंतेजार है।
कुणाल षाड़ंगी ने किया इनकार
इधर भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने द फॉलोअप से बात करते हुए झामुमो में जाने की चर्चा को बिल्कुल निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरे सोशल मीडिया पोस्ट का गलत मतलब निकालकर ऐसी चर्चा को हवा दे रहे हैं। जबकि सच्चाई से इसका कोई वास्त नहीं है। कहा, मैं भाजपा का प्र्देश प्रवक्ता हूं और इस अहम जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मैं काफी खुश हूं। न मेरी मुलाकात मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से हुई है और न ही झारखंड मुक्ति मोर्चा किसी नेता के मैं संपर्क में हूं। उन्होंने मीडिया से भी आग्रह किया है कि ऐसी बेबुनियाद खबरों को तूल न दें।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -
https://chat।whatsapp।com/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn