logo

BJP ने अपने समय में 13 लाख लोगों को पेंशन दी, हमने 2 साल में 27 लाख को दिया- हजारीबाग में बोलीं कल्पना 

kal00400.jpg

हजारीबाग
गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने आज हजारीबाग में कहा कि हम किसी को धर्म या जाति के नाम पर नहीं लोगों के नहीं बांटते। आबुआ आवास योजना के जरिए हमने 25 लाख परिवारों को जोड़ने का काम किया है। कहा कि भाजपा ने अपने समय में झारखंड में 13 लाख लोगों को पेंशन दी और हमारी सरकार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिर्फ 2 साल में 27 लाख लोगों को 1000 रुपये पेंशन देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने काम करके दिखाया है औऱ उसी के सहारे चुनाव में उतरे हैं। हम जुमले फेंकने वाले लोग नहीं है। 

वहीं कल्पना ने धनवार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि हमारे राज्य के गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा पाएं, उनका सपना साकार करें, और आत्मनिर्भर बनें। वे नहीं चाहते कि हमारे बच्चे प्रगति की राह पर चलें। वे चाहते हैं कि हमारे बच्चे उनके सामने हाथ फैलाएं, उनकी दया पर निर्भर रहें। कहा कि सरकार बनते ही यहां की ढिबरा और माइका समस्या का समाधान किया जायेगा। 
कल्पना ने आगे कहा, लेकिन हम ऐसा बिलकुल नहीं होने देंगे। हम अपने बच्चों को शिक्षा का वो उजाला देंगे, जो उनकी ज़िंदगी को रोशन कर सके। हम हर वो कदम उठाएंगे, जो उनके बेहतर भविष्य के लिए ज़रूरी है। हमारे बच्चे झारखंड के गौरव हैं, और हम उन्हें वो हर अवसर देंगे जिसके वो हकदार हैं। आगे कल्पना ने कहा, धनवार विधानसभा की इस चुनावी जनसभा में आप सभी का अपार उत्साह देखकर मेरा हौसला और भी बढ़ गया है। आपके समर्थन और विश्वास ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि इस बार धनवार से झामुमो की प्रचंड जीत होगी।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly