logo

झारखंड चौपाल पर प्राथमिकी के प्रयास पर बीजेपी का पलटवार, अजय साह बोले - हताशा का संकेत

RCHOUPAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने और बीजेपी के समर्थन में प्रचार करने के आरोप पर झारखंड चौपाल के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इस कदम को हारा की हताशा की संज्ञा दी है। 

अजय साह ने कहा कि वामपंथी ईकोसिस्टम, जो स्वतंत्रता के बाद से भारत के सार्वजनिक और राजनीतिक विमर्श को आकार देने में एक प्रमुख शक्ति रही है, ने देश में सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक नैरेटिव को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी प्रमुखता और प्रभाव ने ऐतिहासिक रूप से कई राजनीतिक दलों को समर्थन और शक्ति दी है, जो इसके सिद्धांतों, विचारधारा और मूल्यों के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि, जैसे-जैसे भारत के वैचारिक परिदृश्य में बदलाव आ रहा है, इस प्रणाली के पतन ने कई राजनीतिक दलों में हलचल पैदा कर दी है, जिनमें JMM और कांग्रेस भी शामिल है, जो इस ढांचे पर अपनी वृद्धि और अस्तित्व के लिए निर्भर रहे हैं।

अजय साह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसका जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। हमारी डिजिटल उपस्थिति काफी सशक्त और मजबूत है, और जनता के साथ संवाद करने के लिए हमें किसी बाहरी तंत्र की जरूरत नहीं है। नरेंद्र मोदी जी सोशल मीडिया पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जिनका एक पोस्ट वैश्विक राजनीति पर असर डाल सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स और प्रभावशाली लोग हैं, जो राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित होकर काम करते हैं। ये प्लेटफॉर्म्स हमेशा राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ लिखते हैं और जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाते रहते हैं। झारखंड में भी सैकड़ों देशभक्त हैं, जो हेमंत सोरेन के कुशासन के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते रहते हैं। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी इन प्लेटफॉर्म्स को मॉनिटर नहीं करती और न ही उनके कामकाज में कोई हस्तक्षेप करती है।

हेमंत सोरेन को यह सोचने की जरूरत है कि क्यों इतने युवा डिजिटल प्लेटफार्म पर उनके खिलाफ खड़े हैं। लेकिन आत्ममंथन करने के बजाय, हेमंत सरकार उन्हें मुकदमों की धमकी देकर डराने की कोशिश कर रही है। कभी छात्रों के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किए जाते हैं, तो कभी उन पर लाठीचार्ज किया जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो भी व्यक्ति राज्य सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाता है, उसे बीजेपी का समर्थक बताया जाता है। सच्चाई यह है कि आज पूरा झारखंड बीजेपी के समर्थन में खड़ा है।
 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election U