logo

देवघर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने किया नामांकन, कहा- सरकार बनते ही करेंगे ये काम

लोीो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
देवघर विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नारायण दास ने नामांकन दाखिल कर लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। उन्होंने दो सेट में नामांकन किया है। नामांकन के बाद उन्होंने कहा है कि एनडीए घटक दल एक ऐसा दल है जो जनता के समस्याओं को लेकर 365 दिन जनता के बीच रहता है। 10 साल का कालखंड आपलोगों ने देवघर में देखा होगा। चारों ओर शांती है। राम राज्य है। किसी को कोई परेशानी नहीं है। हम जनता के सुख दुख में हमेशा खड़े रहते हैं। यहां की जनता भी कहती है कि उन्होंने जो काम मुझे कहा है वह हुआ है। देवघर बाबा वैद्यनाथ की नगरी है। संथाल परगना का सबसे विकसित शहर है। यहां विकास का नया आयाम आया है। यहां एयरपोर्ट आया एम्स आया। जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी सबसे पहले बाबा वैद्यनाथ संस्कृत विस्व विद्यालय का भूमि पूजन होगा। 


 

Tags - Narayan Das Narayan Das from Deoghar BJP Narayan Das Jharkhand Election Jharkhand Assembly Election