logo

बिरसा नगर हाउसिंग कॉलोनी प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, 3300 करोड़ होंगे खर्च

flat.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड राज्य आवास बोर्ड के धुर्वा स्थित बिरसा नगर हाउसिंग कॉलोनी प्रोजेक्ट को योजना प्राधिकृत समिति की मंजूरी मिल गई है। अब संभवत: कैबिनेट की बैठक में संबंधित प्रस्ताव रखा जायेगा। 89 एकड़ पर प्रस्तावित इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप के निर्माण में करीब 3300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बोर्ड खुद इसपर काम करेगा। प्रोजेक्ट का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत नहीं होगा। प्रोजेक्ट के लिए आवास बोर्ड इनिशियल कैपिटल की फंडिंग करेगा। बुकिंग और किस्त के रूप में मिली राशि से निर्माण का काम किया जाएगा। 

हर वर्ग के लिए होगा निर्माण

टाउनशिप में सुपर एचआइजी, एचआइजी, एमआइज व एलआइजी हाउसिंग के कुल 5780 फ्लैट बनेंगे। टाउनशिप में 300 वर्गफीट के 30 प्लॉट व 240 वर्ग फीट का 23 इंडी विजुअल प्लॉट भी निकाले गये हैं। यहां सभी वर्गों के लिए आवासीय इकाइयों का निर्माण किया प्रस्तावित है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N