logo

पोड़ैयाहाट में पेड़ से टकराई बाइक, 2 लोगों की मौत; 1 घायल 

TREE1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के दांडे मोड़ के पास सोमवार देर रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें 2 बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मोहनपुर थाना के जमुनिया गांव निवासी राजेश राय (22 वर्ष) और राकेश मड़ैया (21 वर्ष) के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार दोनों युवक गोयठावरन गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। रात को वापस लौटते समय उनकी बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के वक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे। तीसरे व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को सीएचसी पोड़ैयाहाट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि यह हादसा सुनसान इलाके में हुआ, जिससे समय पर मदद नहीं मिल सकी। ठंड और अंदरूनी चोटों के कारण दोनों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए 3 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, जिसमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Godda News Road Accident 2 killed