द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र में रामनवमी की रात एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 31 वर्षीय प्रवीण कुमार कशेरा के रूप में हुई है। प्रवीण बिहार के लखीसराय का रहने वाला था और पिछले सात साल से रोमी में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था।
मृतक की पत्नी ने स्थानीय ठेकेदार रवि मेहता पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने कहा कि उसके पति मेला देखने के लिए घर से निकले थे, और इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी का आरोप है कि प्रवीण कुमार कशेरा और ठेकेदार रवि मेहता के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था। जब प्रवीण पैसे मांगने जाता, तो ठेकेदार उसे गाली-गलौज कर भगा देते थे और घर पर भी धमकी देते थे। पत्नी को पूरा शक है कि ठेकेदार ने ही उसकी हत्या करवाई है। प्रवीण कुमार का शव चंपाडीह बगीचा नहर के पास मिला था और अपराधियों ने उसे पीठ में गोली मारी थी।
एसआईटी का गठन, जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त की। बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि यह हत्या गोली मारकर की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर दिया गया है और जल्द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं। मृतक के परिवार और पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।