logo

गुजरात : भूपेंद्र पटेल को बनाया गया विधायक दल के नेता, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

BJP_GUJRAT.jpg
द फॉलोअप डेस्क 

गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद विधायक दल की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में भूपेंद्र पटेल विधायक दल के नेता चुने गए। जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र पटेल आज ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।  इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों के साथ-साथ केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा चुनाव समिति के नेता बीएस येदियुरप्पा और गुजरात इकाई के प्रमुख सीआर पटेल शामिल हुए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने कहा कि भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता बनाया गया। उऩ्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में आने वाले 5 वर्षो में गुजरात में विकास की गति काफी तेज होगी। वहीं यहां के जनता के उम्मीदों को पूरा करेंगे।

घोषणापत्र में किए वादों को करेगी पूरा

बैठक के बाद भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से कहा कि हमने गुजरात की जनता का भरोसा जीता है। हम जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए काम शुरू करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि समान नागरिक संहिता (UCC) कानून तैयार करने के लिए कमेटी गठित कर दी है। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार घोषणापत्र में किए वादों को पूरा करेगी।