रांचीः
हिंदुवादी नेता भैरव सिंह अक्सर चर्चा में रहते हैं। 10 जून को मेन रोड में हुई हिंसक घटना के बाद कुछ जगहों पर भैरव सिंह का भी नाम आ रहा था, जिसके बाद उन्होंने रांची CJM कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कोर्ट में कंपलेन दायर कर कहा है कि उनके छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। जबरदस्ती इस मामले में उनका नाम घसीटा जा रहा है। भैरव ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की साज़िश रची जा रही है।
इन पर लगा आरोप
भैरव सिंह ने तबलिगी जमात, झारखंड मुस्लिम युवा मंच,सोफ़िया और परवेज़ नामक युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। याचिका में कहा गया है कि विभिन सोशल मीडिया ग्रुप पर उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। भैरव ने व्हाट्सएप ग्रुप में होने वाली बातचीत से संबंधित दस्तावेज भी कोर्ट को उपलब्ध कराये हैं। बता दें कि यह याचिका भैरव सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से दर्ज करवाया है।