द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में मौजूद हुंडरू फॉल के पास सेल्फी लेने के दौरान एक युवक स्वर्णरेखा नदी में डूब गया। मृत युवक अनिमेष दास पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए शिक्षक गौतम कुमार मान्ना ने बताया कि अनिमेष दास और सुधांशु प्रधान अपने 5-6 सहपाठियों के साथ स्वर्णरेखा नदी में नहाने गए थे।
पश्चिमी मेदिनीपुर का रहने वाला था मृतक
घटना में जान गंवाने वाले की पहचान पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर जिला के सबंग थाना क्षेत्र के नारायण बाड़ निवासी 18 वर्षीय अनिमेष दास के रूप में की गई है, जो 12वीं का छात्र था। वह अपने शिक्षक और सहपाठियों के साथ हुंडरू फॉल घूमने आया था।
कोचिंग की ओर से घूमने आए थे विद्यार्थी
आइडियल कोचिंग सेंटर (सबंग) के 78 विद्यार्थी, 2 बसों से अपने शिक्षक के साथ रांची के अनगड़ा प्रखंड में स्थित हुंडरू फॉल घूमने आए थे। छात्र घूमते वक्त सेल्फी भी ले रहे थे। इसी दौरान दो युवकों का पैर फिसला और वे नदी में जा गिरे। उनके साथियों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा। नदी में गिरे दो युवकों में से एक सुधांशु प्रधान पत्थर की ओट में फंसकर बच गया, लेकिन अनिमेष दास की गहरे पानी में डूबने के कारण मौत हो गई।