logo

सरयू राय ने किया 3.16 करोड़ की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास, ऐसे बदलेगी शहर की तस्वीर

dfsfrswerw.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को 15वीं वित्त आयोग की राशि से 3 करोड़ 16 लाख रुपए से अधिक की लागत से क्रियान्वित होने वाली तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में साकची, साना कॉम्प्लक्स से धालभूम क्लब तक, साकची हाई स्कूल से जेल चौक तक, अग्रसेन भवन से पुराना कोर्ट के गेट के पास तक फ्लैंक पर पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन तथा सोनारी एयरपोर्ट से रामनगर चौक तक फ्लैंक पर पेवर्स ब्लॉक अधिष्ठापन और बिष्टुपुर गुजराती सनातन समाज से हिंद क्लब होते हुए शास्त्रीनगर मुख्य सड़क तक, धोबी घाट से रामदास भट्टा होते हुए दर्जी लाइन में निजाम खान के घर तक फ्लैंक पर पेवर्स ब्लॉक की अधिष्ठापन किया जाना शामिल हैं। 
बता दें कि इस अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, सहायक अभियंता संजय सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र प्रसाद, कुलविंदर सिंह पन्नु, प्रकाश कोया, निखार सबलोक आदि मौजूद थे।

Tags - JDU MLA Saryu Rai Foundation Stone Jamshedpur NewsProjects worth Rs 3.16 crore