logo

सावित्री बाई फुले योजना की लाभार्थियों को अब तक नहीं मिला भुगतान, सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित- बाबूलाल मरांडी 

BABULAL33.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 5,514 लाभार्थियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस योजना के तहत कक्षा 8 से 10 तक की छात्राओं को 2500 रुपये प्रति वर्ष और कक्षा 11-12 के लिए 5000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाने थे, ताकि वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें। लेकिन फंड की कमी के कारण कई किशोरियों को उनकी राशि नहीं मिल पाई है। बजट का सही तरीके से आवंटित नहीं किए जाने और प्रशासन की लापरवाही के कारण योजना पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है।

आगे उन्होंने कहा कि राशि भुगतान में देरी से गरीब और जरूरतमंद छात्राओं का भविष्य प्रभावित हो रहा है। हेमंत सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं, लाभार्थियों तक समय पर लाभ नहीं पहुंचने के कारण इसका उद्देश्य ही विफल हो गया है। राज्य सरकार को इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जरूरतमंद छात्राओं को उनका हक समय पर मिल सके।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Babulal Marandi Savitri Bai Phule Kishori Samriddhi Yojana