logo

इस दिन होगी BEd और MEd की परीक्षा, 15 फरवरी से कर सकते हैं आवेदन

5654656.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में BEd और MEd पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पार्षद ने 2025-27 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 अप्रैल तय की है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से 15 मार्च तक किए जा सकते हैं। 

ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
मिली जानकारी के अनुसार, यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें OMR शीट पर सवालों के उत्तर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। क्या होगा आवेदन शुल्क
जानकारी हो कि इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 1000 रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा, जो सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए निर्धारित है। जबकि OBC श्रेणी के छात्रों को आवेदन करने के लिए 750 रुपये और ST/SC छात्रों को 500 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।इन जिलों में होगी परीक्षा
बताया जा रहा है कि राज्य भर में परीक्षा के लिए केवल कुछ ही जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे। इनमें रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, पलामू और हजारीबाग शामिल हैं। इसके अलावा, 30 प्रश्न भाषा क्षमता, 40 प्रश्न शिक्षण क्षमता और 30 प्रश्न तार्किक क्षमता से संबंधित होंगे। 

मालूम हो कि इस बार 85 प्रतिशत सीटें झारखंड के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से स्नातक किए छात्रों के लिए आरक्षित हैं। जबकि बाकी 15 प्रतिशत सीटें दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालयों से स्नातक करने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध होंगी। परीक्षा के 4 दिन पहले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन रिजल्ट के बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है।

Tags - BEd and MEd Exam Exam News Education News Jharkhand News Latest News Breaking News