logo

BCCL के डिप्टी मैनेजर की अपार्टमेंट की छत से गिरने से मौत, पुलिस जांच में जुटी 

deadbodyyyy2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीसीसीएल में कार्यरत उपप्रबंधक महेश ऐचरा की मौत ख़ुदकुशी है या हत्या। सोमवार की देर रात धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम बिहार पीपराबेड़ा स्थित मां तारा एन्क्लेव परिसर में उनका शव मिला। जहां मौके पर काफी मात्रा में खून बिखरे हुए थे। एकबारगी देखने से ऐसा प्रतीत होता है मानो उपप्रबंधक ने अपार्टमेंट की छत से छलांग लगाकर ख़ुदकुशी किया हो। लेकिन छत पर बरामद वस्तुओं को देखकर साजिश रचकर हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
यह है मामला
कुसुम बिहार पीपराबेड़ा स्थित मां तारा एन्क्लेव परिसर में सोमवार की रात उपप्रबंधक के छत से गिरने की आवाज पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। जहां से उन्हें आनन-फानन में जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्योंकि उनका सिर बुरी तरह चोटिल था और काफी ज्यादा मात्रा में रक्तस्राव हो चूका था। 
छत पर मिला सब्जी-दूध के पैकेट और मोबाइल 
मंगलवार को सरायढेला पुलिस घटना की जांच कुसुम बिहार पीपराबेड़ा स्थित मां तारा एन्क्लेव की छत पर पहुंची तो वहां कई वस्तु पड़े मिले। जिनमे बंधा गोभी, पैकेट दूध और मोबाइल फ़ोन एक ही स्थान पर थे। ऐसा लग रहा है कि उपप्रबंधक सब्जी और दूध खरीदकर सीधे छत पर ही पहुंचे हो। जबकि छत की रेलिंग पर एक पैर का हवाई चप्पल पड़ा हुआ था। चप्पल का अगला हिस्सा छत की ओर था। वही दूसरे पैर का हवाई चप्पल शव के पास मिला। पुलिस ने उक्त स्थान की फोटोग्राफी कराकर वस्तुओं को जब्त कर लिया है। 

अपार्टमेंट के फ्लैट में अकेले रहते थे 
आसपास के लोगों का कहना है कि उपप्रबंधक महेश ऐचरा पूर्व में मुनीडीह कोलियरी में नियुक्त थे। जबकि वर्तमान में झरिया मास्टर प्लान के कार्य को देख रहे थे। उपप्रबंधक का परिवार जयपुर राजस्थान में रहता है। घटना की सूचना परिजन को दे दी गई है। फ़िलहाल पुलिस घटना और मौत के संबंध में कुछ भी बताने से बच रही है। क्योंकि प्रथम दृष्टया मामला ख़ुदकुशी का दिख रहा है। परंतु छत पर बरामद वस्तुएं और चप्पल कुछ अलग कहानी बयां कर रही है। पुलिस को परिजन के आने का इंतजार है। इसके अलावा जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उपप्रबंधक के मौत का कारण आत्महत्या है या हत्या?

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Dhanbad News BCCL Death