रांची:
पुरानी रांची बड़ा तालाब के नजदीक रहने वाले अमर वर्मा ने 1996 के बाद से अपनी आँखों की पलकें नहीं झपकी हैं।इससे उन्हें कई तरह की समस्याएं हो रही है। अब उन्हें धीरे - धीरे कम दिखाई देने लगा। साथ ही उन्हें सोने से पहले भी बहुत मशक्क्त करनी पड़ती है। इस संबंध में फॉलोअप ने वीडियो के साथ खबर भी प्रसारित की थी। टाइटल था, 25 सालों से नहीं सोया यह व्यक्ति, आँखों की पलक तक नहीं झपकता! आज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए रांची डीसी और स्वास्थ्य विभाग से उचित मदद करने का निर्देश दिया है।
@DC_Ranchi @HLTH_JHARKHAND मामले को संज्ञान में लेते हुए इनकी यथा संभव मदद करें।@HemantSorenJMM https://t.co/rpH4anUPmq
— Banna Gupta (@BannaGupta76) January 23, 2022
अमर बताते हैं, साल 1996 में ही उनके पैर में दर्द शुरू हुआ। वह काम करना बंद कर दिया। उसके बाद उन्होंने रिम्स में इसका इलाज कराया। अमर बताते हैं कि पैर के इलाज के दौरान ही एक दवा रिएक्शन हो गया। उसके बाद से आँखों होनी शुरू हो गई। अमर बताते हैं कि शहर के कई बड़े आँखों के डॉक्टर को दिखाया लेकिन ठीक नहीं हो सका। नेताओं के पास मदद के लिए गया लेकिन निराशा हाथ लगी।