रांचीः
रांची में धड़ल्ले से कई बार औऱ हुक्का बार संचालित हो रहे हैं। बार में सभी उम्र के लोग जा रहे हैं । लेकिन कम उम्र के बच्चे बार जाने में अधिक सक्रिय दिख रहे है। वो बार जा भी रहे हैं और खुलेआम नशा भी कर रहे हैं। ऐसे में सुनील कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। उन्होंने मांग की है कि रांची शहर के छतों पर चलने वाले बार और हुक्का बार पर तत्काल रोक लागाई जाए। इसके साथ ही यहां जांच भी हो। मामले में राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव, रांची एसएसपी किशोर कौशल को प्रतिवादी बनाया गया है।
रोक लगाने की आग्रह
हाईकोर्ट के वकील धीरज कुमार ने बताया है कि इन बारों में 15 से 25 वर्ष के लोग खुलेआम शराब का नशा कर रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगे इसलिए ही जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि शहर के बीचो-बीच छत पर कैसे बार और हुक्का बार संचालित हो रहे हैं। इस पर रोक लगे।