logo

फ़िरक़ापरस्त परस्थितियों से दूर रहकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो संतुलित विकास : बंधु तिर्की

बंधु_दद्दा.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

क्रिसमस के अवसर पर आत्मविश्वास और संतुष्टि के साथ सभी लोगों से झारखण्ड एवं यहाँ के लोगों के विकास के नये  अध्याय शुरू करने का मिलकर संकल्प लेने का आह्वान पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में झारखण्ड की जनता ने यह प्रमाणित कर दिया है कि वह फ़िरक़ापरस्त परस्थितियों एवं सांप्रदायिक ताक़तों से दूर रहकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपना जीवन यापन करते हुए अपने समन्वित एवं संतुलित विकास के प्रति पूरी तरीके से समर्पित है। 
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस एवं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के इंडिया गठबंधन को आम लोगों ने अपेक्षा से अधिक समर्थन दिया है और यह झारखण्ड के सुखद भविष्य के लिये सकारात्मक संदेश है। क्रिसमस के अवसर पर झारखण्ड के लोगों के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए श्री तिर्की ने सभी लोगों से आह्वान किया कि आत्मविश्वास, जुझारूपन, समर्पण और अपनी पूरी योग्यता व सामर्थ्य के साथ झारखण्ड और यहाँ के लोगों के विकास के लिये नये अध्याय की शुरुआत करने का संकल्प लेने का यह बिल्कुल सही समय है। 
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव का कोलाहल दूर हो चुका है और अब किसी दलगत या जातिगत भावना से ऊपर उठकर झारखण्ड के विकास के लिये सभी को दृढ़ संकल्प लेना चाहिये।  उन्होंने कहा कि झारखण्ड के सभी लोगों की ख़ुशी में ही पूरे प्रदेश की खुशहाली छिपी है।  श्री तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन के पुनः मुख्यमंत्री बनने और नयी सरकार के काम शुरू करने के बाद शुरुआती में ही सरकार के सकारात्मक काम के रुझान आने शुरू हो गये हैं और आम लोगों के बीच में एक अच्छा संदेश गया है।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखण्ड का समन्वित-संतुलित विकास और यहाँ के सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखरने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ यहाँ के सभी लोगों की है और यदि सभी लोग अपनी पूरी जवाबदेही का परिचय दें तो झारखण्ड को देश का सबसे बेहतर प्रदेश बनने से कोई भी नहीं रोक सकता। 

Tags - JharkhandjharkhandnewsbandhutirkeyChristmasranchinewsranchipost