logo

रांची : बच्चू यादव के डिस्चार्ज पिटीशन याचिका पर अब 17 दिसंबर पर होगी सुनवाई

bachu_yadav.jpg

रांची:
पंकज मिश्रा (Pankaj Mishra) के सहयोगी बच्चू यादव (Bachu Yadav) के डिस्चार्ज पिटीशन पर अब 17 दिसंबर पर सुनवाई होगी। बच्चू यादव ने ED कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया था कि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है इसलिए उन्हें केस से मुक्त किया जाए। बच्चू यादव की ओर से कोर्ट में अधिवक्ता अनिल कुमार ने डिस्चार्ज पिटीशन फाईल की थी। बता दें कि पिछले दिनों ईडी कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी।


पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान पहली बार आया था नाम सामने
बच्चू यादव को ईडी ने 4 अगस्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद 11 अगस्त को उसे न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया था। ईडी की ओर से बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश सहित तीन के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हो चुकी है। गिरफ्तार करने के पूर्व पत्थर व्यवसाई बच्चू यादव को ईडी की टीम ने दो बार समन जारी किया था। लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। जिसके बाद भी ईडी ने उसे गिरफ्तार किया था। ईडी की टीम ने पहले ही साहिबगंज में उसके जहाज को जब्त कर लिया है। बता दें कि पंकज मिश्रा ने पूछताछ के दौरान बच्चू यादव और दाहू यादव के नाम का पहली बार जिक्र किया था। तब लोगों ने इन दोनों का नाम सुना लेकिन इनके चेहरे मीडिया में सामने नहीं आ रहे थे। वजह दोनों फरार चल रहे थे।