द फॉलोअप डेस्क:
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी हेमंत सोरेन सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हैं। सरकार की किरकिरी करने का एक भी मौका वह अपने हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं। एक तरफ वह जहां साहिबगंज में संकल्प यात्रा कर हेमंत सरकार पर निशाना साध रहे हैं तो दूसरी तरफ ट्विटर पर भी पीछे नहीं है। आज ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य ही है हेमंत सोरेन की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना और दूसरी तरफ उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट भी किया है। जिसमें सीएम हेमंत सोरेन की एक तस्वीर है, तस्वीर में वह आदिवासी टोपी पहने नजर आ रहे हैं। इस बार टोपी को ही बाबूलाल ने अपने ट्वीट का मुख्य पात्र बनाकर लिखा है कि "रावण चाहे जितने ख़राब हों, उन्होंने आदिवासियों की ज़मीन पर कभी कब्ज़ा नहीं किया। आदिवासियों की टोपी पहनकर आदिवासियों को “टोपी” पहनाने की कला तो सिर्फ़ एक ही महापुरुष में है" इसके बाद उन्होंने हेमंत सोरेन को टैग किया है।
मुख्यमंत्री लूट रहे जमीन: बाबूलाल
बता दें कि बाबूलाल मरांडी ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। आज साहिबगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी उन्होंने जमीन घोटाले का मामला उठाया था और कहा कि झारखंड में तो राज्य संपोषित भ्रष्टाचार है। मुख्यमंत्री स्वयं राज्य की खनिज संपदा ,जमीन को लूटने में शामिल हैं। सोरेन परिवार ने आदिवासियों की जमीन नाम बदलकर लूटी है। कहा कि राज्य के मुखिया ने पदाधिकारियों को लूटने में लगा दिया है। ऑफिसर थाना ,ब्लॉक ,अंचल में गरीबों से काम केलिए पैसे मांगते हैं। पैसों को ऊपर तक पहुंचाने की बात करते है।