द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज तिलका मांझी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आज धनबाद के तिलका मांझी चौक पर तिलका मांझी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागनी सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
बाबूलाल मरांडी ने इसकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा की। उन्होंने कहा, ''आज धनबाद के तिलका मांझी चौक पर संथाल विद्रोह के प्रणेता प्रथम क्रांतिकारी नायक बाबा तिलका मांझी जी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।''