logo

बाबूलाल मरांडी ने ऑर्किड हॉस्पिटल में मंत्री राधाकृष्ण किशोर और महुआ माझी से की मुलाकात 

BABUMAHUARADHA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी आज रांची के ऑर्किड हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उन्होंने झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और राजसभा सांसद महुआ माझी से मुलाकात की। बाबूलाल मरांडी ने दोनों से भेंट कर दोनों का हालचाल जाना और दोनों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। 

जानकारी हो कि वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें आज ऑर्किड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, वे ओपीडी के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ निशीथ कुमार की परामर्श और निगरानी में है। उनकी छाती का सीटी स्कैन किया गया है जिसमें थोड़ा इंफेक्शन दिखा। उन्हें अगले 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। जरूरी जांच का सैंपल गुरूवार को लिया जाएगा। वे मधुमेह से भी पीड़ित है। फिलहाल उन्हें पल्मोनोलॉजी विभाग में रखा गया है।
वहीं 25 फरवरी को महाकुंभ स्नान कर लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ माजी की गाड़ी लातेहार जिले में दुर्घटना का शिकार हो गयी थी। इसमें उनके हाथ में चोट आई थी। उनका भी इलाज ऑर्किड हॉस्पिटल में चल रहा है। 


 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Babulal Marandi Minister Radhakrishna Kishore Mahua Majhi