द फॉलोअप डेस्कः
राज्य के सहायक पुलिसकर्मी अक्सर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर दिखते हैं। कई बार वह बृहद आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से सहायक पुलिसकर्मियों ने मुलाकात की है। मंत्री ने इस बाबत जानकारी दी है कि आज गढ़वा आवास पर बड़ी संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उनके पास पहुंचे थे। उन्होंने बताया है कि सहायक पुलिसकर्मियों ने ने एक मांग पत्र भी उनको सौंपा है। मंत्री ने सभी सहायक पुलिस आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उनको पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सभी की समस्याओं को लेकर संवेदनशील हैं। सभी की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक पुलिसकर्मियों के सेवा विस्तार की घोषणा की थी। लेकिन इन पुलिसकर्मियों की लंबे समय से मांग है कि इनका वेतन बढ़ाया जाए। फिलहाल राज्य में 2500 से सहायक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N