logo

स्पीड ब्रेकर से बिगड़ा ऑटो का नियंत्रण, चालक की मौके पर ही मौत 

accident20.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
लोहरदगा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को एक ऑटो चालक की सड़क में गिरने से मौत हो गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मौत का कारण सड़क पर बना ऊंचा ब्रेकर है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के निर्माण के दौरान बनाए गए ब्रेकर की ऊंचाई अधिक है। शुक्रवार को ऑटो चालक ब्रेकर से गुजर रहा था। तभी ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई और चालक का सिर सड़क से टकरा गया। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी। वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और ऑटो चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Lohardaga News Lohardaga Hindi News Speed ​​Breaker