logo

पिकनिक मना लौट रहा था परिवार, ट्रक ने मारी टक्कर; 4 की मौत

1_5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर दासोरायडीह के पास शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक ऑटो और ट्रक की टक्कर हो गयी। इसमें एक ही परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 अन्य घायल हो गए। मृतकों में कड़हलबिल निवासी संजय साह (55), उनकी पत्नी पूनम देवी (45), बेटी मुस्कान (22) और ऑटो चालक बिट्टू शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार संजय साह एक सीमेंट कारोबारी के यहां मैनेजर के रूप में काम करते थे। हादसे में उनके बेटे रौशन कुमार, साली सरिता देवी (नोनीहाट निवासी) और सरिता की 2 बेटियां नैन्सी और लवली घायल हो गईं। इनमें से 3 की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को संजय साह अपने परिवार और साली के साथ मसानजोर घूमने गए थे। लौटते वक्त दुमका-रामपुरहाट मुख्य मार्ग पर उनके ऑटो की टक्कर एक धान लदे ट्रक से हो गई। हादसे में ट्रक ने ऑटो को काफी दूर तक घसीट दिया। ट्रक पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने सभी घायलों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने संजय साह, उनकी पत्नी, बेटी और ऑटो चालक को मृत घोषित कर दिया।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dumka News Dumka Hindi News Road Accident 4 killed